क्या आपके पास भी हैं ऐसे ही जोक्स?

यदि हां, तो हमें तुरंत मेल कीजिए इस आईडी पर: bandanakoundal@gmail.com हम इन्हें आपके नाम के साथ पब्लिश करेंगे।

Sunday 23 March 2014

एक सुनसान सड़क पर एक आवारा लड़का लड़की को देखकर बोला
लड़का  -  मेरे  साथ  चलोगी  ?
लड़की – कहां ?
लड़का – जहां तुम कहो.
लड़की – अच्छा, तो पुलिस स्टेशन चलते हैं.
लड़का – लो बताओ, अब बंदा अपनी बहन से मजाक भी नहीं कर सकता.

मुझे गिरफ्तार कर लो


एक व्यक्ति घबराया हुआ पुलिस स्टेशन आया और थानेदार से बोला, 
''मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, मैंने अपने पत्नी के सिर पर लाठी मारी है।''
थानेदार ने पूछा, ''मर गई?''
वह व्यक्ति ने उत्तर दिया, ''जी नहीं बल्कि वहीं लाठी लिये मेरे पीछे आ रही है।''
मैनेजर नए वेटर को समझा रहा था: ‘हमारा होटल ए-वन सर्विस के लिए जाना जाता है. जैसे…जैसे…फर्ज करो कोई ग्राहक तुमसे कहे कि एक अंडा लेकर आओ सिर्फ तीन मिनट में,  तो उसे अंडा दो मिनट में मिल जाना चाहिए. अगर कोई कहे कि दो मिनट में अंडा चाहिए तो अंडा एक मिनट में उसकी मेज पर होना चाहिए.
वेटर चला गया लेकिन कुछ ही देर बाद वापस आया: ‘सर, अगर कोई कहे कि एक मिनट में ताजा अंडे को अच्छी तरह उबाल कर लेकर आओ तो क्या करना चाहिए?’

मैनेजर ने उसे सिर से पांव तक देखा और बोला: ‘तो एक जिंदा मुर्गी उसकी मेज पर रख कर कहो- इंतजार कीजिए!’

Thursday 24 January 2013

Visit:-

http://www.sagaaisevidaaitak.com/hansika/chutkale.htm
पति-पत्नी में झगडा हो रहा था। पत्नी सुबकते हुए बोली - काश मैंने अपनी मां की राय मानी होती और तुमसे शादी न की होती ।

पति - क्या .... ? तुम्हारा मतलब तुम्हारी मां ने तुम्हें मुझसे शादी न करने की राय दी थी ?


पत्नी - और नहीं तो क्या ?

पति - हे भगवान ! और मैं आज तक उस औरत को कितना गलत समझता था .......

Thursday 1 September 2011

जमाना कितना बदल गया है।

पत्नी : जमाना कितना बदल गया है।
पति : वो तो है..लेकिन आज अचानक क्यों याद आया।
पत्नी : हम 1980 में मां से कहते थे कि जींस पहननी है तो वह कहती थी कि लोग क्या कहेंगे। और आज हमारी बेटी कहती है कि मिनी स्कर्ट पहननी है तो हम कहते हैं कि बेटा पहन ले..कुछ तो पहन ले....

अव्वल नम्बर का झूठा है..


एक आदमी- दुकानदार से जाकर बोला: 'मैं उस कुत्ते को देखना चाहता हूं...' दुकानदार ने कहा: 'साथ के कमरे में बैठा है, जा कर मिल लो।'
ग्राहक उस कमरे में गया। कुर्सी पर एक हट्टा-कट्टा कुत्ता बैठा था. पूछा: 'क्यों भई, तुम यहां क्या कर रहे हो?'
कुत्ते ने बताया: 'कर तो मैं बहुत कुछ सकता हूं, लेकिन आजकल इस दुकान की रखवाली करता हूं. इससे पहले अमेरिका के जासूसी महकमे में काम  करता था और कई खूंखार आतंकवादियों को पकड़वाया... फिर मैं इंग्लैंड  चला गया जहां पुलिस के लिए मुखबरी करता था. एक साल बाद यहां आ गया.'
उस आदमी ने दुकानदार से पूछा: 'इतने गुणवान कुत्ते को आप बेचना क्यों चाहते हैं?'
'अव्वल नम्बर का झूठा है...' जवाब मिला.